यदि आप अपने एयरटेल मोबाइल की कॉल डिटेल निकलना चाहते है तो अब आप आसानी से अपने मोबाइल से मात्र एक मैसेज से अपनी 6 महीने की काल डिटेल निकाल।सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले इन स्टेप को फॉलो करें
1.सबसे पहले आप अपने मैसेज बॉक्स में जाये और टाइप करें EPREBILL उसके बाद जिस महीने का निकालना हो उसके 4 अक्षर फिर अपनी ईमेल id
जैसे आपको मार्च का काल डिटेल निकालना है तो इस तरह मैसेज टाइप करेंगे
EPREBILL MARCH YOURMAIL@GMAIL.COM
2.फिर उसके बाद 121 पर मैसेज भेज दे
3.उसके बाद आपके ईमेल पर पूरी उस महीने की कॉल डिटेल आ जायेगी फिर आप उसे डाऊनलोड कर सकते है।
4.फिर आपके मोबाइल पर एक otp आएगा जिसे आपको डाउनलोड किये हुए कॉल डिटेल का पासवर्ड होगा जिसे आप डालकर कॉल डिटेल देख सकते है।