19731 का रहस्य

कुछ लोग फेसबुक पर दावा कर रहे है की लोकसभा के कुछ प्रत्याशी 43174 वोट से कैसे हारे तथा वे एक तस्वीर पोस्ट कर रहे है ये है वो तसवीर

तथा फेसबुक पर लोग उसे शेयर कर रहे है ।

जब हमने वायरल हो रही तस्वीर की जांच की तो पाया कि उनका किया गया दावा बिल्कुल गलत है

आइये जानते है किये गए दावे की सच्चाई

हमने इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर देखा तो स्मृति ईरानी 167196 वोट से हारी है।

लेकिन बाकी सभी प्रत्याशी में हारने के अंतर अलग अलग है

सुलतानपुर से मेनिका गांधी 43174 वोट से हारी है

अमरावती से नवनीत राणा 19731 वोट से हारे है

लखीमपुर से अजय 34323 वोट से हारे है।

हैदराबाद से माधवी लता 338087 वोट से हारी है

कन्हैया कुमार नार्थ दिल्ली से 138778 वोट से हारे है

अतः ये निष्कर्ष निकलता है कि किया गया दावा विल्कुल गलत है इसमें कोई सच्चाई नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *